क्रिकेट,
शारजाह में सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाकर भी जीती मुंबई
धोनी के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि
दोनों मैचों में फील्डर्स ने दिखाया दम
दुबई। आईपीएल के दूसरे डबल हेडर में कई कीर्तिमान बने। पहले मैच में शारजाह के छोटे मैदान में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन का सबसे छोटा (209 रन) का टारगेट दिया। इसके बाद भी हैदराबाद टारगेट के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।
वहीं, दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की। वे आईपीएल में 100 कैच करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। धोनी से आगे सिर्फ कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (103 कैच) हैं। हालांकि, दोनों ही मैचों में फील्डर्स का दम देखने को मिला।