कोरोना महामारी के कारण एएफआई ने रद्द की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप

अब अगले साल ही होंगी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं

नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बुधवार को इस साल की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप रद्द कर दी जिससे यह सत्र बिना किसी प्रतिस्पर्धा के ही समाप्त हो गया। एएफआई ने 28 अगस्त को यह सत्र स्थगित करने का फैसला किया था जिससे यह अपेक्षित ही था। इससे पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 12 सितंबर से शुरू होने वाली थी।
पटियाला में राष्ट्रीय थ्रो ओपन चैम्पियनशिप 26 और 27 अक्टूबर को होगी जो इस साल सीनियर स्तर पर एकमात्र टूर्नामेंट होगा। नवंबर में कुछ क्षेत्रीय टूर्नामेंट और दिसंबर में विजयवाड़ा में राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप होनी है। इसके बाद दूसरा और तीसरा ग्रां प्री टूर्नामेंट क्रमश: 19 और 27 फरवरी को तिरूवनंतपुरम और पटियाला में होगा।
फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप पटियाला में 10 से 14 मार्च के बीच होगी। राष्ट्रीय अंतर प्रांत सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 25 से 29 जून के बीच होगी। पहली राष्ट्रीय अंडर 23 चैम्पियनशिप 24 से 26 अगस्त के बीच होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स