क्रिकेट,
शाहरुख खान परिवार के साथ दुबई में मैच देखने पहुंचे
उथप्पा ने बॉल पर लार लगाकर लीग में पहली बार कोरोना नियम तोड़ा
दुबई। आईपीएल के 13वें सीजन के 12वां मैच काफी स्लो रहा। इसमें सिर्फ गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मैच को देखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान अपने परिवार के साथ दुबई पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से शिकस्त दी। मैच में टीवी दर्शकों ने कोरोना नियम भी टूटते हुए देखा।
रॉयल्स टीम के फील्डर रॉबिन उथप्पा ने बॉल पर गलती से लार लगाई। कोरोना के कारण ने आईसीसी ने बॉल पर लार लगाना बैन किया है। हर पारी में टीम को लार लगाने पर दो बार वार्निंग दी जाती है। तीसरी बार में जुर्माने के तौर पर विपक्षी टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाते हैं।