कलकत्ता हाईकोर्ट ने पुलिस को दिये क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की सुरक्षा के निर्देश

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश शहर की पुलिस को दिए हैं। जहां और शमी के बीच विवाद चल रहा है और जहां ने आरोप लगाए थे कि सोशल मीडिया पर उनके कुछ पोस्ट के संबंध में कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं। जहां के वकील ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके कुछ पोस्ट के लिए उन्हें धमकियां मिली हैं और उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

चक्रवर्ती ने अदालत को बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पर राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता अमितेश बनर्जी ने कहा कि पुलिस ने शिकायत को एक प्राथमिकी के रूप में दर्ज किया है और जांच कर रही है। जस्टिस देबांगसू बसाक ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को आदेश दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि याचिकाकर्ता के जीवन और उनकी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे। पुलिस को जहां की शिकायत पर उठाए गए कदमों पर एक रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया गया। अदालत ने रिपोर्ट 4 हफ्ते के भीतर पेश करने का निर्देश दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स