मीरा के दर्द की काट ढूंढ़ेंगे अमेरिकी विशेषज्ञ

लिफ्टिंग के समय दर्द की पुरानी समस्या नहीं छोड़ रही पीछा
नई दिल्ली।
जिस बैक की समस्या ने मीराबाई चानू को विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल छोड़ने को मजबूर कर दिए। उसे जड़ से मिटाने के लिए पूर्व विश्व चैम्पियन यह वेटलिफ्टर दुनिया के जाने-माने अमेरिकी फिजिकल थेरेपिस्ट, स्ट्रेंग्थ कंडीशनिंग कोच डॉ. एरोन हार्शिग का सहारा लेने जा रही हैं। मीरा नवंबर माह में दो माह के लिए कोच विजय शर्मा के साथ अमेरिका के कंसास सिटी न सिर्फ इलाज कराने जाएंगी बल्कि अपनी ओलंपिक की तैयारियों को भी जारी रखेंगी।
ओलम्पिक के लिए पूरी तरह फिट होना जरूरी
टोक्यो ओलंपिक में पदक की दावेदार मीरा अपनी बैक की समस्या को देश के कई प्रख्यात अस्पतालों के चिकित्सकों को दिखा चुकी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला है। हालांकि अब तक उनके जितने भी एमआरआई किए गए हैं किसी में भी कोई समस्या सामने नहीं आई है, लेकिन इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन और कोच ने मीरा के साथ मिलकर फैसला लिया कि ओलंपिक से पहले उन्हें इस समस्या से निजात दिलाना जरूरी है। वरना ओलंपिक के दौरान यह समस्या खड़ी कर सकता है।
इलाज के साथ प्रैक्टिस भी जारी रखेंगी मीरा
कोच विजय शर्मा के मुताबिक उन्होंने स्क्वाट बाइबिल जैसी किताब लिखने वाले डॉ. हार्शिग के बारे में सुन रखा था। उन्होंने दुनिया भर के कई ओलंपियन वेटलिफ्टरों और पेशेवर बास्केटबाल खिलाडिय़ों को इस तरह की समस्या से निजात दिलाई है। उन्होंने डॉ. एरोन को मीरा के लिफंर्टग करते कुछ वीडियो भेजे और समस्या बताई। डॉक्टर ने उन्हें यहां लाने के लिए कहा। विजय खुलासा करते हैं कि दरअसल मीरा को वर्तमान में कोई ज्यादा समस्या नहीं है, लेकिन अत्यधिक वजन उठाने पर उनकी बैक के दाहिने हिस्से में अभी भी हल्का दर्द होता है। विजय के मुताबिक मीरा अमेरिका में अपना इलाज भी जारी रखेंगी और लैब नाम के जिम में एनआईएस पटियाला की तरह अपनी प्रैक्टिस भी करेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स