दिल्ली के साइकिलिंग वेलड्रोम की छत से टपक रहा पानी

रायडरों को ट्रैक पर ट्रेनिंग नसीब नहीं
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 2010 से पहले डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्टेट ऑफ द आर्ट साइकिलिंग वेलड्रोम साई के लिए मुसीबत बन गया है। जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता ईशो, रोनाल्डो सिंह, रोजित सिंह और डेविड बेकहम समेत 12 रायडरों का शिविर 14 अगस्त से आईजी काम्प्लेक्स स्थित वेलड्रोम में लगा है। इन सभी को विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियां करनी हैं। इन स्प्रिंट रायडरों को अब तक वेलड्रोम के ट्रैक पर ट्रेनिंग नसीब नहीं हुई है।

ये रायडर कोच आरके शर्मा की अगुवाई में या तो फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं या फिर सप्ताह में एक से दो बार काम्प्लेक्स के बाहर स्थित रोड पर ट्रेनिंग करते हैं। स्टेडियम की छत से पानी टपकता है जिसकी शिविर से ठीक पहले ही मरम्मत का काम शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। सीपीडब्लूडी का कहना है कि छत में डक्ट लगाने का काम 15 अक्टूबर तक चलेगा।
साइकिलिंग फेडरेशन ने स्टेडियम की छत को ध्यान में रखते हुए साई को पहले एनआईएस पटियाला में शिविर लगाने का प्रस्ताव दिया था। इससे तीन वर्ष पूर्व एशिया कप ट्रैक साइकिलिंग के दौरान इवेंट के बीच में ही ट्रैक पर पानी टपकने लगा। इसके चलते इवेंट मैनेजर ने टूर्नामेंट को ही रोक दिया। काफी समझाने-बुझाने पर टूर्नामेंट शुरू किया गया।
पूर्व खेल सचिव आरएस जुलानिया ने स्टेडियम की छत को ठीक करने के लिए आईआईटी रुड़की से इंजीनियर भी बुलवाए। उन्होंने स्टेडियम की पूरी छत बदलवाने का सुझाव दिया था। इसका डिजाइन गलत बनाया गया है। यह काफी महंगा काम है। इसीलिए एक बार फिर इसे डक्ट लगाकर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स