धोनी को फिर खेलते देखना शानदार होगा : सहवाग

मुंबई। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इस साल का आईपीएल कुछ ज्यादा विशेष होगा। इसका मुख्य कारण है महेंद्र सिंह धोनी का अंतर्राष्ट्रीय संन्यास की घोषणा करने के बाद पिच पर लौटना। कोरोना महामारी के चलते इस साल आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है और यह 19 सितंबर से शुरू होगा।

सहवाग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए कुछ ज्यादा विशेष होगा। धोनी को फिर से पिच पर देखना निश्चित रूप से शानदार होगा।' अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अपने फैसले से सभी को हैरान करने वाले धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई करेंगे। उनकी टीम 19 सितंबर को अबुधाबी में लीग के शुरुआती मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

बताते चलें कि 2011 में सहवाग ने हरियाणा के झज्जर में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल शुरू किया, जो दिल्ली से 65 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। वीरेन्द्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है जबकि 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं जिसमें शतक 15 और 38 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स