सौरव गांगुली जैसे कप्तान तैयार करने में अजहरुद्दीन का बड़ा हाथ: राशिद लतीफ

नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की तारीफ करते हुए कहा है कि सौरव गांगुली जैसे कप्तान तैयार करने में अजहर का बड़ा हाथ है। बाद में सौरव ने ही महेंद्र सिंह धोनी को तैयार किया। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए धोनी को ट्रिब्यूट देते हुए लतीफ ने अजहर की जमकर तारीफ की। धोनी ने इसी साल 15 अगस्त की शाम सोशल मीडिया पर इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान किया। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं।
सौरव गांगुली ने टेस्ट और वनडे में 1996 और 1992 में डेब्यू किया। उस समय अजहरुद्दीन टीम के कप्तान थे। उन्होंने 65 मैच (12 टेस्ट और 53 वनडे) खेले। पूर्व पाक बल्लेबाज और विकेटकीपर ने कहा, ''धोनी, गांगुली और अजहर का मिश्रण थे। अजहर को गांगुली को लीडर के रूप में तैयार करने का श्रेय मिलना चाहिए। बाद में धोनी के करियर को दिशा देने में गांगुली का बड़ा हाथ रहा।''
राशिद लतीफ ने कहा, ''यदि आप धोनी के करियर को देखें तो यह काफी हद तक सौरव गांगुली पर निर्भर रहा। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गांगुली को बनाया। वहीं धोनी,  गांगुली और अजहर के गुणों का मिश्रण है।''
राशिद लतीफ के बारे में कहा, ''मैं मोहम्मद अजहरुद्दीन का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की लंबे समय तक सेवा की है। उन्होंने सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी को अपने पीछे छोड़ा। अजहर ने गांगुली को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। लीजेंडरी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाडी उनके नेतृत्व में खेले।'' लतीफ ने यूट्यूब शो 'कॉट बिहाइंड' में यह सब बातें कहीं।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में लतीफ ने कहा, ''विकेटकीपर-बल्लेबाज सही अर्थों में एक लीडर हैं, जिन्होंने युवाओं को सपोर्ट किया। धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने तीन आईसीसी खिताब जीते। धोनी जैसे लीडर खतरा उठाते हैं, युवाओं को प्रेरित करते हैं, वह उनके चरित्र के हिसाब से क्रिकेटरों को तैयार करते हैं।''
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अभी दुबई में हैं और अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में लगे हैं। टूर्नामेंट का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है और फाइनल 10 नवंबर को होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स