फुटबॉलर रामानंदा की मदद के लिए आगे आया खेल मंत्रालय

पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि की वित्तीय सहायता को मंजूरी
नई दिल्ली।
खेल मंत्रालय ने युवा भारतीय फुटबॉलर रामानंदा निंगथोऊजाम को पांच लाख की वित्तीय मदद मुहैया कराई है जो किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। रिक्शा चालक के बेटे रामानंदा मणिपुर के इम्फाल में शिजा अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं और वह धुंधला दिखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं।
खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ''उसकी गंभीर मेडिकल और परिवार की वित्तीय परिस्थितियों को देखते हुए खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस एथलीट को खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के अंतर्गत पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।"
रामानंदा 2017 में गुवाहाटी में अंडर-17 एशियाई चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे पहले अनुभवी खेल कमेंटेटर नोवी कपाडिया को भी इसी कोष से वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई थी। रामानंद अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा है और उसने 2017 में गुवाहाटी में हुई अंडर-17 एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप, कल्याणी में अंडर-12/ अंडर-13 नेशनल सब -जूनियर चैंपियनशिप (2013) और अंडर-15 नेशनल चैंपियनशिप दिल्ली (2015) में हिस्सा लिया था।
दूसरी ओर, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने बुधवार को कहा कि अंडर-17 महिला विश्व कप टीम का शिविर 15 अक्टूबर से झारखंड में शुरू होगा। कोविड-19 महामारी के चलते अंडर-17 महिला विश्व कप को नवंबर से अगले साल फरवरी-मार्च में स्थगित कर दिया जिससे शिविर के आयोजन में भी विलंब हुआ।
दास ने कहा, ''हम अक्टूबर के पहले हफ्ते में अंडर-17 विश्व कप शिविर शुरू करने की योजना बना रहे थे लेकिन अब यह 15 अक्टूबर से शुरू होगा। बल्कि एआईएफएफ पहले शिविर अगस्त में कराना चाहता था लेकिन देश भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से ऐसा नहीं कर सका।"

रिलेटेड पोस्ट्स