एनडीटीएल अब वाडा के अनुरूप, निलंबन हटे

नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) को पूरी तरह से विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के मानदंडों के अनुरूप करार देते हुए वैश्विक एजेंसी से इस प्रयोगशाला पर चल रहा निलंबन हटाने का आग्रह किया है। एनडीटीएल को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण पिछले साल अगस्त में निलंबित कर दिया गया था। जुलाई में वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन 6 महीने के लिये बढ़ा दिया था। 

रिजिजू ने वाडा अध्यक्ष विटोल्ड बांका के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की थी। खेल मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा, ‘मुझे सूचित किया गया है कि एनडीटीएल ने सभी 47 सुधारों की रिपोर्ट वाडा को सौंप दी है। इसके अलावा वाडा कार्यकारी समिति ने जिन 13 बिंदुओं के बारे में बताया था, उन पर भी अनुपालन रिपोर्ट भेजी गयी है। इसके साथ ही एनडीटीएल वाडा और प्रयोगशालाओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों की सभी शर्तों को पूरा करती है। मैं आपसे प्रक्रिया में तेजी लाने एनडीटीएल पर लगाया गया वाडा का निलंबन हटाने का अनुरोध करता हूं।’

निशानेबाजों को मिलेंगे उपकरण 

खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि भारतीय निशानेबाज अपनी घरेलू रेंज से बाहर गए बिना अभ्यास कर सकेंगे और उन्हें उपकरण घर बैठे उपलब्ध कराए जाएंगे। ओलंपिक कोर ग्रुप में शामिल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निशानेबाजों ने जुलाई-अगस्त में अभ्यास शुरू कर दिया, जब भारतीय खेल प्राधिकरण ने कर्णी सिंह रेंज खोलने का फैसला किया। अन्यत्र स्थानों पर रहने वाले निशानेबाज घर में ही अभ्यास कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स