संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों में होंगे आईपीएल-2020 के मैच

कार्यक्रम तय, खिलाड़ियों में कोरोना का डर
दुबई।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का उद्घाटन मैच 19 सितम्बर को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी। इस दौरान आईपीएल के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबूधाबी और 12 मैच शारजाह में होंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेला जाएगा। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस टी-20 लीग का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। हालांकि अधिकांश क्रिकेटर कोरोना संक्रमण से डरे-सहमे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शारजाह में अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। ऐसे में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों को सख्त संदेश दिया है कि वे ट्रेनिंग पर ज्यादा-से-ज्यादा फोकस करें। कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को सुझाव दिया है कि ट्रेनिंग के दौरान उनका कार्यभार कम किया जा सकता है, बशर्ते जितनी देर वे ट्रेनिंग करें अपनी पूरी क्षमता के साथ करें।
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 6 दिनों की क्वारंटाइन अवधि को खत्म करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों के मद्देनजर किंग्स इलेवन पंजाब की ट्रेनिंग के साथ जुड़ गए हैं। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा। गेल ने कहा कि वे टीम के नए कप्तान केएल राहुल और हेड कोच अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। गेल पिछले सप्ताह ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं और उसके बाद कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए दिशानिर्देशों के तहत उन्हें अपने कमरे में 6 दिनों के क्वारंटाइन रहना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में शुमार सुरेश रैना और हरभजन सिंह इस साल टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। दोनों ने ही निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लिया है। भज्जी तो आईपीएल खेलने के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे ही नहीं, जबकि रैना यहां पहुंचने के बाद स्वदेश रवाना हो गए। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस साल यूएई में खेला जाना है, जिसका आगाज 19 सितंबर को होगा। सीएसके ने रैना और भज्जी दोनों के रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि रैना भले ही शुरुआती मैच मिस करें, लेकिन वो यूएई में सीएसके टीम से वापस जुड़ जाएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी 2008 से अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ही संभाल रहे हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 10 सीजन खेले और तीन बार खिताब अपने नाम किया। 2016 और 2017 सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में सीएसके ने दो साल का बैन झेला और 2018 में धमाकेदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया। सीएसके की सफलता में धोनी का बहुत बड़ा रोल रहा है, ऐसे में यह सवाल कई फैन्स के जहन में आता है कि जब धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे तो टीम का क्या होगा। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से अपने यूट्यूब चैनल पर इस सवाल का जवाब दिया है।
राष्ट्रीय टीम में फिटनेस के स्तर में बदलाव के लिए जिम्मेदार बासु शंकर को लगता है कि भारतीय और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद और बेहतर एथलीट बन गए हैं क्योंकि इस दौरान उन्होंने शारीरिक फिटनेस के उन पहलुओं पर ध्यान लगाया जिन पर काम करने की जरूरत थी। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण कोहली पांच महीने तक मुंबई में फंस गए और नेट पर उनका अभ्यास अच्छी तरह से यहां संयुक्त अरब अमीरात पहुंचकर ही हो पाया जहां 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में इस साल आईपीएल खेलने के लिए सभी टीमें पहुंच चुकी हैं। बीसीसीआई के दिशा-निर्देश के मुताबिक, सभी टीमों ने वहां पहुंचकर अपना जरूरी क्वारंटाइन पीरियड को पूरा कर लिया है और मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आखिर में प्रैक्टिस करने वाली टीम बनी क्योंकि यूएई पहुंचने के बाद उनके दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे। टीम ने शुक्रवार को ट्रेनिंग शुरू की थी और इसके बाद शनिवार को भी धोनी, जडेजा और वॉटसन समेत सीनियर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में हाथ आजमाए। इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी टीम के सदस्य जाते हुए सीएसके टीम के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देख रहे हैं।
दो खिलाड़ियों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर बढ़ाए गए क्वारंटाइन पीरियड को पूरा करने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स लगातार जमकर ट्रेनिंग कर रही है। टीम की ट्रेनिंग दुबई की आईसीसी अकैडमी में चल रही है। टीम के लिए राहत वाली बात यह है कि उन 13 सदस्यों को छोड़कर पूरी टीम कोरोना जांच में दो बार नेगेटिव निकली है। टीम ने यह टेस्ट इस पिछले इसी सप्ताह किया था जिसके बाद टीम की ट्रेनिंग शुरू हो पाई। टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेनिंग के दूसरे दिन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के अन्य खिलाड़ी ट्रेनिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
आईपीएल को शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे आखिर में प्रैक्टिस करना शुरू किया क्योंकि दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इस समय सभी टीमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो शेयर रहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने  प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट लगाया जिसपर उनके हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उनकी तारीफ की है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, 'वहां कोई तर्क नहीं पंटर। आपको पता है कि यह शॉट एक ऐसा शॉट है जिसकी तारीफ खुद रिकी पोंटिंग भी करते हैं।'

 

रिलेटेड पोस्ट्स