बेकाबू गुस्से का शिकार बने नोवाक जोकोविच

मारी लाइन जज को गेंद, यूएस ओपन से किए गए बाहर
न्यूयार्क।
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अजीबोगरीब तरीके से यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने टेनिस बॉल को लाइन पर खड़े जज के जबड़े पर मार दिया जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि उन्होंने जज को जानबूझकर चोट नहीं पहुंचाई थी। गेंद से चोट लगने के बाद जज कुछ देर के लिए गिर पड़े थे।

जोकोविच पाब्लो करेनो बुस्टा के खिलाफ मुकाबला कर रहे थे तभी ये वाकया हुआ। इस वाकये के बाद जोकोविच मैच के बाद होने वाले कार्यक्रम में भी नहीं आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर घटना के लिए खेद जताया। उन्होंने कहा, इस पूरे वाकये से मैं बेहद दुखी हूं। मैंने लाइन जज के बारे में जानकारी ली और राहत की बात है कि वह पूरी तरह ठीक हैं। मैं माफी चाहता हूं कि मेरी वजह से उन्हें दिक्कत हुई। ये अनजाने में हुआ। गलत हुआ। 
मैं उनका नाम नहीं बता रहा हूं ताकि उनकी निजता बनी रहे। जहां तक मुझे अयोग्य घोषित करने की बात है तो मैं निराश होने के साथ ही दोबारा अपने काम पर लग जाऊंगाा और एक बेहतर इनसान बनने और अपने विकास के लिए इस वाकये को याद रखूंगा। आगे नोवाक जोकोविच ने कहा कि मैं यूएस ओपन टूर्नामेंट और इससे जुड़े सभी लोगों से अपने किए पर माफी मांगता हूं। मैं अपने परिवार और समर्थकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा चट्टान की तरह समर्थन किया है। धन्यवाद और मैं माफी चाहता हूं।

रिलेटेड पोस्ट्स