रोमांचक मैच में इंगलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 2 रन से जीत
साउथम्पटन, इंगलैंड ने पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को जीत के लिए 163 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह छह महीने में पहला मैच था। कप्तान आरोन फिंच (46) और डेविड वार्नर (58) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम एक समय 14 ओवर में एक विकेट पर 124 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसी स्कोर पर पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (18) और चार गेंद बाद ग्लेन मैक्सवेल (एक) के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गयी। टीम ने 14 गेंद में नौ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 और फिर टॉम कुरेन के आखिरी ओवर में 15 रन चहिये थे। मार्कस स्टोइनिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर गेंद और रन का अंतर को कम किया लेकिन टीम लक्ष्य से दो रन दूर रह गयी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर दो और आदिल रशिद ने 29 रन देकर दो विकेट लिये। इससे पहले इंगलैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाये। इस मैच में केन रिचर्डसन ने 13 रन देकर दो जबकि मैक्सवेल ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
इयान बेल ने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहा
इंगलैंड के स्टायलिश बल्लेबाज इयान बेल ने शनिवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से 2020 घरेलू सत्र के आखिर में संन्यास लेने का ऐलान किया। पांच बार के एशेज विजेता ने अपने पूरे कैरियर में वार्विकशर के लिये खेला । बेल ने 118 टेस्ट में 42.69 की औसत से 22 शतक समेत 7727 रन बनाये, जबकि 161 वनडे में 5416 रन जोड़े।बेल 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली इंगलैंड की टेस्ट टीम के सदस्य थे । 38 वर्ष के बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उसी साल आखिरी टेस्ट भी खेला। नवंबर 2015 के बाद से वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके।