खेल रत्न पुरस्कार खिलाड़ी के नाम होः बबिता फोगाट

खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
हमेशा सोशल साइट पर सक्रिय रहने वाली पहलवान और उप निदेशक खेल हरियाणा बबिता फोगाट ने बुधवार को कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए। बबिता ने ट्वीट किया, 'खेल से जुड़े पुरस्कार किसी महान या सम्मानित खिलाड़ी के नाम पर होने चाहिए और किसी राजनेता के नाम पर नहीं। राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने का सुझाव आपको कैसा लगा।
संवाददाताओं ने जब इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो बबिता ने कहा, 'खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है। इसकी जगह यह किसी खिलाड़ी के नाम पर होता तो अधिक उपयुक्त होता।' उन्होंने कहा, 'हमारे देश में इतने सारे ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन हैं और खिलाड़ी भी पुरस्कार लेते हुए अधिक गौरवान्वित और प्रेरित महसूस करेंगे अगर ये किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर होगा।' खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है। कुछ दिन पहले भी बबिता ने इस पुरस्कार पर तंज कसा था।

रिलेटेड पोस्ट्स