5 रन से जीता पाक, टी-20 शृंखला बराबर
मैनचेस्टर। पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंगलैंड को 5 रन से हराकर 3 मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करके दौरे का जीत से अंत किया। अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के 52 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेलकर अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की। उन्होंने 4 चौके, 6 छक्के लगाये और अपना पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली (33 गेंदों पर 54) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की।
इससे पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 4 विकेट पर 190 रन बनाये। इंगलैंड इसके जवाब में 8 विकेट पर 185 रन ही बना पाया। उसकी पारी का आकर्षण मोईन अली के 33 गेंदों पर बनाये गये 61 रन रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट लिये। इंगलैंड को आखिरी 2 गेंद पर 12 रन चाहिए थे। टॉम कुर्रेन ने हारिस रऊफ की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अंतिम गेंद पर वह चूक गये। पाकिस्तान की यह दौरे में पहली जीत है। इससे पहले उसने 3 टेस्ट मैचों की शृंखला 0-1 से गंवायी थी।