विनेश फोगाट ने कोरोना को दी 'पटखनी'

नयी दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गई हैं और दो बार उनका परीक्षण नेगेटिव आया है। यह स्टार महिला पहलवान हालांकि एहतियात के तौर पर पृथकवास में ही रहेगी। 24 साल की विनेश ‘खेल रत्न' पुरस्कार नहीं ले पाई थीं, क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले आनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वह पॉजिटिव पाई गई थीं।

विनेश ने ट्वीट किया, ‘मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है।' टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वह कुछ और समय के लिए क्वारंटाइन में रहने को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा, ‘यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं क्वारंटाइन में रहूंगी। प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।'

रिलेटेड पोस्ट्स