सुमित नागल ने किया कमाल

2013 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ का मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय
नई दिल्ली।
यूएस ओपन के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को मात देते हुए भारत के सुमित नागल ने सात साल का सूखा खत्म किया। इस तरह 23 वर्षीय सुमित 2013 के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ का मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। हरियाणा का यह खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में पहुंचा।
अब सुमित नागल का अगला मुकाबला डॉमिनिक थीम के साथ होगा। सुमित ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रैडली क्लैन से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता, उन्होंने शुरुआती दोनों सेट अपने नाम किए, लेकिन तीसरे सेट में ब्रैडली ने 6-3 से वापसी की। चौथे सेट 6-1 से सेट अपने नाम सुमित ने दूसरे दौर में जगह बनाई।
बेटी के जन्मदिन पर सेरेना की टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत
छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गईं, उन्होंने बेटी ओलिंपिया के तीसरे जन्मदिन के मौके पर टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत दर्ज की। अमेरिका की क्रिस एवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब वे पुरुष और महिलाओ दोनों ही श्रेणी में सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं। उधर, बड़ी वहन वीनस विलियम्स पहली बार यूएस ओपन के पहले राउंड से हारकर बाहर हो गईं। पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में यह चौथा मौका था, जब वीनस ओपनिंग मैच हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
39 साल की सेरेना ने अमेरिका की क्रिस्टी एन को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराने वाली सेरेना ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब हौसला बढ़ाने के लिए दर्शक नहीं थे, लेकिन उन्होंने खुद को मोटिवेट रखा। पूर्व फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा भी दूसरे दौर में पहुंच गई, उन्होंने जापान की नाओ हिबिनो को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स