पहलवान बजरंग, रवि व दीपक सोनीपत में करेंगे तैयारियां

23 में से पांच पहलवान शिविर में नहीं होंगे शामिल
खेलपथ प्रतिनिधि
सोनीपत।
ओलम्पिक टिकट हासिल कर चुके एशियाई खेलों के विजेता पहलवान बजरंग, रवि कुमार और दीपक पूनिया मंगलवार से सोनीपत में टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियां शुरू करेंगे। भारतीय कुश्ती संघ और साई ने शिविर के लिए फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन वर्ग के 23 पहलवानों का चयन किया है। इनमें से पांच राहुल अवारे (57 किलोग्राम) पिता के बीमार होने के कारण जबकि पवन कुमार (86 किलोग्राम), सतेंद्र कुमार (125 किलोग्राम), अर्जुन (60 किलोग्राम) और प्रभपाल सिंह (87 किलोग्राम) निजी कारणों से शिविर में शामिल नहीं होंगे। 
पहलवानों को पहले एकांतवास में जाना पड़ेगा। कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही आधिकारिक रूप से अभ्यास की इजाजत मिलेगी। फ्रीस्टाइल के पहलवान मुख्य कोच जगमिंदर और अनिल मान जबकि ग्रीको रोमन के मुख्य कोच हरगोविंद के संरक्षण में अभ्यास करेंगे। ग्रीको रोमन के विदेशी कोच टीमो काजराशविली को दिल्ली के नेहरू स्टेडियम से सोनीपत भेजा जाएगा। बजरंग के कोच शाको भी बेंगलूरू से जल्द सोनीपत पहुंचेंगे।
रियो ओलम्पिक से ठीक पहले डोप में फंसे नरसिंह यादव भी चार साल का प्रतिबंध काटकर शिविर में वापसी करेंगे। उन्हें पुराने भार वर्ग 74 किलोग्राम में जितेंदर कुमार, प्रवीण राणा और अमित धनखड़ के साथ रखा गया है। नरसिंह पांच सितम्बर को सोनीपत पहुंचेंगे। 

रिलेटेड पोस्ट्स