विशेष भृगुवंशी का देहरादून में जोरदार स्वागत

भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष ने दिए टिप्स
खेलपथ प्रतिनिधि
देहरादून।
भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी विशेष भृगुवंशी का रविवार को देहरादून पहुंचने पर खेलप्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में विशेष ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का करियर फिटनेस से तय होता है। कई मौजूदा खिलाड़ियों ने फिटनेस के बल पर नई ऊंचाइयों को छुआ है। 
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में विशेष ने कहा कि वे फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ताकि लम्बे समय तक देश के लिए खेल सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना ने खिलाड़ियों और खेल को बहुत पीछे खिसका दिया है। खिलाड़ियों ने घर पर रहने के दौरान फिटनेस पर फोकस किया, लेकिन जो फिटनेस मैदान में पाई जा सकती है, वह जिम में कभी नहीं। फिटनेस से खिलाड़ी के अंदर आत्मविश्वास भी पैदा होता है।
उत्तराखंड बास्केटबॉल संघ के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने बताया कि खेल मंत्रालय ने बास्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा था। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विशेष को यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि विशेष की इस उपलब्धि से राज्य के युवा और उदीयमान खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स