राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भी कोरोना संक्रमण की जद में

74 में से 65 अवॉर्डियों का हुआ था कोरोना टेस्ट
लोवलीना को फिर से जाना होगा एकांतवास में
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं। शनिवार 29 अगस्त को दिए जाने वाले खेल पुरस्कारों को तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के चलते नहीं ले पाएंगे। देश के खेलों के इतिहास में पहली बार वर्चुअली आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में तीन अवॉर्डी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों में 74 में से 65 अवॉर्डी शिरकत करेंगे। इन सभी का साई की ओर से कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑनलाइन पुरस्कार देंगे।
अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए डबल्स विशेषज्ञ शटलर सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है, इसके अलावा दो अन्य अवॉर्डी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनों ही समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। साई की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में अवॉर्डियों को बुलाया गया है। खेल मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी विज्ञान भवन दिल्ली में रहेंगे, जबकि राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति वर्चुअली खिलाड़ियों को अवॉर्ड देंगे। जिन नौ खिलाड़ियों को अवॉर्ड नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बाद में ये अवॉर्ड दिए जाएंगे।
रोहित और इशांत नहीं होंगे शामिल
क्रिकेटर रोहित शर्मा और इशांत शर्मा आईपीएल के लिए यूएई में होने के चलते समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं। जो भी कैंपर समारोह में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें वापस कैंप में शामिल होने के लिए फिर से 14 दिनों के एकांतवास में जाना होगा।
समारोह में भाग लेने के लिए सबसेे ज्यादा परेशानी बॉक्सर लोवलीना को उठानी पड़ेगी। वह एक सप्ताह पूर्व ही एनआईएस पटियाला में कैंप में शामिल होने के लिए आई हैं, जिसके चलते वह एकांतवास में हैं,लेकिन अब समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें पटियाला से चंडीगढ़ जाना होगा। चंडीगढ़ से वापस आते ही उन्हें फिर से 14 दिनों का एकांतवास भुगतना होगा। इसी तरह बॉक्सर मनीष कौशिक एएसआई पुणे से चंडीगढ़ आएंगे, उन्हें भी पटियाला कैंप में शामिल होने के लिए एकांतवास में जाना होगा।
रिलेटेड पोस्ट्स