क्या इस साल आईपीएल में क्रिकेटरों की पत्नी-बच्चों का लगेगा जमघट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल का आयोजन इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में होगा। आईपीएल का आयोजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में कराया जा सकता है। इसके अलावा सभी मैच खाली स्टेडियम में हो सकते हैं, 2 अगस्त को आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक होनी है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। एक और बात यह देखनी होगी कि क्या इस बार खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार भी जाएंगे या नहीं। 
एक फ्रेंचाइजी के आला अधिकारी ने कहा कि दो महीने के लिए खिलाड़ियों को उनकी पत्नियों या परिवार से दूर रखना गलत होगा। उन्होंने कहा, 'सामान्य समय पर पत्नियां या गर्लफ्रेंड्स खिलाड़ियों के साथ आ सकती हैं, लेकिन अभी हालात अलग हैं। अगर परिवार भी साथ जाता है तो वो होटल के कमरे में रहेगा या सामान्य तौर पर आ जा सकेगा।' उन्होंने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों के छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें दो महीने तक कमरे में कैसे रखेंगे।' साक्षी धोनी हों या अनुष्का शर्मा आईपीएल के मैच के दौरान क्रिकेटर्स की पत्नियां और बच्चे भी ज्यादातर समय साथ रहते हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आईपीएल संचालन परिषद की बैठक 2 अगस्त को हो सकती है। उम्मीद है कि बैठक के बाद फ्रेंचाइजी को एसओपी सौंप दिया जाएगा।' इस बैठक में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल हैं। इसमें विभिन्न हितधारकों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। गांगुली और शाह का कार्यकाल खत्म हो चुके हैं, लेकिन इन दोनों ने लोढ़ा समिति के कूलिंग ऑफ पीरियड की शर्तों में छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, 17 अगस्त को इस पर सुनवाई होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स