ब्रॉड के 10 विकेट से जीता इंगलैंड
मैनचेस्टर। स्टुअर्ट ब्रॉड की अगुवाई में अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंगलैंड ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रन से हराकर शृंखला 2-1 से जीत ली। इसके साथ ही उसने विजडन ट्राफी भी अपने नाम कर ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच 4 महीने बाद इस शृंखला के जरिये जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई है। इंगलैंड ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट 113 रन से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दोनों टेस्ट जीते।
वेस्टइंडीज ने जीत के लिये 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को दो विकेट पर 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम दूसरी पारी में 129 रन बनाकर आउट हो गई। चौथे दिन सोमवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने के बाद दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘प्लेयर आफ द मैच' ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ दस विकेट भी लिये।
500 विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज : आखिरी दिन खेल बहाल होने पर इंगलैंड ने कैरेबियाई टीम पर दबाव बनाये रखा । बारिश के कारण व्यवधान के बीच पहले घंटे में ब्रॉड ने 500 विकेट पूरे किये जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को पगबाधा आउट किया। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए। ब्रेथवेट 2017 में जेम्स एंडरसन का भी 500वां विकेट बने थे।