पुनीत गोयनका ने ज़ी मीडिया के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। पुनीत गोयनका ने जी मीडिया कॉरपोरेशन लि. (जेडएमसीएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि अपनी व्यस्तता के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है।

बीएसई को भेजी सूचना में जेडएमसीएल ने कहा, ‘कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पुनीत गोयन का ने 22 जुलाई, 2020 से निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।’ गोयनका ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। वह एस्सल समूह के चेयरमैन सुभाष चंदा के बड़े पुत्र हैं। जेएमसीएल (पूर्व में जी न्यूज लि.) एक समाचार नेटवर्क है। इसके 6 भाषाओं में 10 समाचार चैनल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स