भारतीय खेल प्राधिकरण ने 32 विदेशी प्रशिक्षकों का अनुबंध बढ़ाया

कई कोचों का अनुबंध इस साल सितम्बर में खत्म होना था
नई दिल्ली।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को 11 खेलों के 32 विदेशी कोचों का अनुबंध अगले साल सितम्बर के आखिर तक बढ़ा दिया है, जिससे टोक्यो ओलम्पिक तक खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस में निरतंरता बनी रहे। इन 32 में से टॉप कोच जैसे मुक्केबाजी में सैंटियागो निएवा और रफाएल बर्गामास्को, मेंस हॉकी में ग्राहम रीड और निशानेबाजी में पावेल स्मिरनोव शामिल हैं। इनमें से कई कोचों का अनुबंध इस साल सितम्बर में खत्म होना था।
राष्ट्रीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध भी बढ़ा दिया गया, हालांकि इसका ओलंपिक से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें पिछले साल मई में दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था। इस महीने के शुरू में खेल मंत्रालय ने कहा था कि सभी विदेशी कोचों के अनुबंध अगले साल सितंबर के अंत तक बढ़ा दिए जाएंगे। साइ ने कहा कि यह फैसला टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए लिया गया कि वे अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकें, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते इन खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, 'टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक स्थगित होने से कुछ कोचों को बरकरार रखना जरूरी हो गया ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह से मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े।' उन्होंने कहा, 'एक नए कोच को खिलाड़ी को समझने में समय लगता है और खिलाड़ी को कोच की ट्रेनिंग प्रक्रिया को समझने के लिए समय की जरूरत होती है। हमारे पास इसका समय नहीं है।' साइ के एक सूत्र ने कहा कि करार की सभी शर्तें पहले की तरह समान हैं। रिजिजू ने पहले घोषणा की थी कि भारतीय और विदेशी कोचों को अब से कम से चार साल या एक ओलंपिक चक्र तक के लिए अनुबंधित किया जाएगा ताकि निरंतरता सुनिश्चित रहे। चार साल के अनुबंध 2024 और 2028 ओलंपिक को ध्यान रखते हुए दिए जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स