मुक्केबाजों ने ली राहत की सांस

प्रशिक्षकों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

पटियाला। ओलम्पिक की तैयारियों के लिए एनआईएस पटियाला में एकांतवास काट रहे बॉक्सरों को राहत मिली है। पुरुष और महिला टीम के चीफ कोच सी कुटप्पा और मोहम्मद अली कमर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही एमसी मैरी कॉम के कोच छोटे लाल यादव की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इन तीनों कोचेज का कोरोना टेस्ट डॉ. अमोल पाटिल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कराया गया था। ये तीनों कोच डॉ. अमोल के साथ कमरे में थे।
हालांकि इन तीनों कोचेज की कोरोना रिपोर्ट जरूर नेगेटिव आ गई है। बावजूद इसके एनआईएस अधिकारियों ने फैसला लिया है कि पुरुष बॉक्सरों को अतिरिक्त एकांतवास काटना होगा। अभी सभी 13 पुरुष बॉक्सर और कोच पोलो ग्राउंड के साई हॉस्टल में हैं, इन्हें सोमवार को एनआईएस कैंपस में लाया जा सकता है। ये अंदर तो जरूर आएंगे पर इन्हें ध्यानचंद हॉस्टल में सात दिनों के लिए फिर से एकांतवास में भेज दिया जाएगा। ऐसा कैंपस में पहले से मौजूद खिलाडिय़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। ध्यानचंद हॉस्टल में एकांतवास का समय काटने के बाद इन्हें अभ्यास की इजाजत मिलेगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स