जूनियर खिलाड़ियों का आयु परीक्षण कराएगा एआईटीए

नयी दिल्ली। भारतीय टेनिस में उम्र संबंधित धोखाधड़ी के संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय महासंघ एआईटीए ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी जूनियर खिलाड़ियों का उम्र सत्यापन परीक्षण कराने का फैसला किया है। जूनियर डेविस और फेड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी इसी परीक्षण से गुजरना होगा।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने कहा कि सीएलटीए परिसर में कथित छेड़छाड़ के बाद 5 जूनियर खिलाड़ियों के खिलाफ उम्र संबंधित धोखाधड़ी के आरोप ने उन्हें इस परीक्षण को फिर से लागू करने का मौका प्रदान किया। एआईटीए के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने कहा, ‘अब से राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सभी खिलाड़ियों का आयु वर्ग टूर्नामेंट (अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 16) के मुख्य ड्रा में उम्र सत्यापन परीक्षण (टीडब्ल्यू3) कराया जायेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स