अमेरिकी फर्राटा धावक स्टीवेंस पर लगा 18 महीने का प्रतिबंध

नई दिल्ली। ओलम्पिक फाइनल खेलने वाली फर्राटा धावक डीजा स्टीवेंस पर डोप टेस्ट नहीं देने के कारण गुरूवार को 18 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया और अब वह टोक्यो ओलम्पिक नहीं खेल सकेंगी। एथलेटिक्स इंडीग्रिटी यूनिट ने कहा कि स्टीवेंस 2019 में ओरेगोन और वेस्ट हॉलीवुड में हुए तीनों डोप टेस्ट में नहीं पहुंची थी। एक साल में तीन बार टेस्ट नहीं देने से प्रतिबंध लगता है।
उनका प्रतिबंध 17 फरवरी 2020 से लागू हुआ और तोक्यो ओलंपिक 2021 के समापन समारोह के बाद तक जारी रहेगा। स्टीवेंस ने कहा कि फोन में खराबी की वजह से दो बार अधिकारी उनसे संपर्क नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि एक बार उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई थी जबकि एक बार फोन पर किसी के बार बार परेशान करने के कारण उन्होंने नंबर बदल लिया था। वह खेल पंचाट में इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकती है।

रिलेटेड पोस्ट्स