ओलंपिक में दर्शकों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध

पेरिस। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि आईओसी अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था लेकिन वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला किया गया था।

आईओसी कार्यकारी बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक के बाद बाक ने कहा कि हम अगले साल ओलंपिक खेलों को सुचारु रुप से कराने के लिए जापान के साझेदार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आईओसी टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने से पहले स्थापित किए सिद्धांत का पालन कर रहा है जिसकी पहली प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा है। इसके लिए हम सुरक्षा स्थिति को देखते हुए खेलों के आयोजन को लेकर विभिन्न विकल्पों पर काम कर रहे हैं। बाक ने कहा कि इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिए हम उनकी सलाह पर आगे बढ़ रहे हैं और इसके तहत विभिन्न विकल्पों को तैयार रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स