ओलंपिक क्वालीफाई करने को लेकर चिंतित नहीं : हिमा दास

नयी दिल्ली। फर्राटा धाविका हिमा दास टोक्यो ओलंपिक के लिये अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाने के बावजूद चिंतित नहीं हैं और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग में साइकिलिंग और थोड़ा क्रिकेट भी शामिल किया है जबकि तेज गर्मी से बचने के लिये सावधानी भी बरत रही हैं। कोरोना महामारी के कारण निकट भविष्य में कोई टूर्नामेंट नहीं है इसलिये हिमा ज्यादा जल्दबाजी में नहीं हैं।

उन्होंने कहा,‘अभी कोई टूर्नामेंट नहीं है और हम न ही कम स्तर वाली ट्रेनिंग कर रहे हैं और न ही काफी तेज। हम सिर्फ मध्यम स्तर की ट्रेनिंग कर रहे हैं। देखते हैं हम अपनी ट्रेनिंग को रफ्तार कब देंगे।’ उन्होंने कहा,‘यहां काफी ज्यादा गर्मी है इसलिये सुबह ही ट्रेनिंग करते हैं। शाम में खाली समय होता है तो मैं वेलोड्रोम में साइकिलिंग भी करती हूं और यहां तक कि क्रिकेट गेंद से गेंदबाजी भी करती हूं।’

रिलेटेड पोस्ट्स