न्यूजीलैंड आईपीएल की मेजबानी को तैयार
नयी दिल्ली (एजेंसी) : संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी की पेशकश की है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित होने पर आईपीएल के आयोजन की संभावना बन रही है। बीसीसीआई सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच आईपीएल कराने की संभावना पर विचार कर रहा है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,‘भारत में आईपीएल कराना प्राथमिकता होगी, लेकिन यहां नहीं हो सका तो दूसरे विकल्प देखने होंगे। संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और न्यूजीलैंड मेजबानी की पेशकश कर चुके हैं।’
आईपीएल का 2009 सत्र भारत में आम चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इसके बाद 2014 में इसी कारण से कुछ मैच यूएई में खेले गए थे। लेकिन 2019 में चुनाव के बावजूद आईपीएल भारत में ही हुआ। अगर आईपीएल विदेश में होता है तो अमीरात मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे है। न्यूजीलैंड भले ही कोरोनामुक्त हो गया है लेकिन भारत और वहां के समय में साढ़े 7 घंटे का फर्क है। अधिकारी ने बताया कि आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की तारीख जल्दी ही बताई जाएगी, जिसमें इन सब बातों और चीनी प्रायोजन करार पर चर्चा होगी। बोर्ड का चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो से 5 साल का आईपीएल टाइटल प्रायोजन करार है, जिससे 2022 तक सालाना 440 करोड़ रुपये मिलने हैं। चीनी निवेश वाली भारतीय कंपनी पेटीएम भी आईपीएल से जुड़ी है।