मोटरस्पोर्ट छोड़कर एडल्ट स्टार बनीं रिनी ग्रेसी

फंडिंग की कमी के चलते मोटरस्पोर्ट करियर हुआ खत्म 
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
अपना करियर में बदलाव करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन रिनी ग्रेसी ने जिस तरह से अपना करियर बदला है, वैसा आपने कम ही सुना होगा। ऑस्ट्रेलिया की सुपरकार ड्राइवर रिनी ग्रेसी ने मोटरस्पोर्ट करियर छोड़कर एडल्ट स्टार बनने का फैसला लिया है। रिनी ने एडल्ट इंडस्ट्री इसलिए चुनी, जिससे वो अपने परिवार को पूरा सपोर्ट दे सकें। रिनी ऑस्ट्रेलिया की पहली फुल-टाइम महिला सुपरकार ड्राइवर थीं। मोटर स्पोर्ट्स में उन्हें फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वो एडल्ट इंडस्ट्री में आ गईं।
पिछले सप्ताह एक इंटरव्यू में रिनी ने कहा कि यह उन्होंने अपने जीवन में सबसे अच्छा काम किया है। रिनी के मुताबिक, 'आप मानें या ना मानें लेकिन मेरे पिता को इसके बारे में पता है और वो मुझे सपोर्ट भी करते हैं। आप कह सकते हैं कि मेरे पिता को मुझ पर गर्व है क्योंकि मैं ऐसी फाइनेंशियल पोजीशन में पहुंच गई हूं। आप देखिए मैंने क्या हासिल कर लिया है, यह मत देखिए कि मैं क्या कर रही हूं यह सक्सेस है मेरी।' अपने रेसिंग करियर के बारे में बात करते हुए रिनी ने कहा फंडिंग की कमी के चलते उनका मोटरस्पोर्ट करियर खत्म हुआ।

रिलेटेड पोस्ट्स