'लिख कर रख लो, 2028 ओलंपिक में भारत टॉप-10 में होगा'

जूनियर एथलीट हमारे भविष्य के सितारेः किरण रिजिजू
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश का लक्ष्य 2028 ओलिम्पक खेलों के प्वॉइंट टेबल में टॉप-10 में आना है और इस संबंध में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जहां तक पदक की बात है तो रियो में आयोजित हुए पिछले ओलिम्पक खेलों में भारत को सिर्फ दो पदक मिले थे। महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने सिल्वर मेडल तो पहलवान साक्षी मलिक ब्रांज मेडल लेकर आई थीं और भारत ने खेलों के महाकुंभ का अंत प्वॉइंट टेबल में 67वें स्थान पर रहते हुए किया था।
भारत का ओलिम्पक में सबसे अच्छा प्रदर्शन लंदन ओलिम्पक-2012 में रहा था जब भारत ने छह मेडल जीते थे, जिसमें दो सिल्वर और चार ब्रांज मेडल शामिल थे। इन सभी आंकड़ों के बाद भी खेल मंत्री ने कहा है कि भारत का लक्ष्य 2028 में रिकॉर्ड मेडल जीतने का है। जूनियर खिलाड़ियों से उम्मीद लगाते हुए रिजिजू ने कहा है कि पूरा देश 2024 ओलिम्पक खेलों में देश की प्रगति देखेगा।
रिजिजू ने महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, '2024 बीच का लक्ष्य है, लेकिन असल लक्ष्य तो 2028 में रिकॉर्ड मेडल जीतना है। जब मैं खेल मंत्री बना था तो मेरे पास ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी, संभावित ओलिम्पक मेडल विजेता नहीं थे। 2024 में हमारे पास एक संभावित टीम होगी जो ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आएगी, लेकिन 2028 में मैंने अपने दिमाग में लक्ष्य बना लिया है कि हमें टॉप-10 में आना है। मैं यह बात सिर्फ ऐसे ही नहीं कह रहा हूं। हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है।' उन्होंने कहा, 'जूनियर एथलीट हमारे भविष्य के सितारे हैं। हमने अच्छे तरीके से अपनी तैयारी शुरू की हैं। हम 2024 में रिजल्ट देखेंगे और जल्दी प्रगति करेंगे, लेकिन मेरे शब्द लिख लीजिए, हम 2028 ओलम्पिक में टॉप-10 में होंगे।'

रिलेटेड पोस्ट्स