खेलों में नस्लवाद के खिलाफ नियम केवल घाव पर प्लास्टर लगाने जैसे : होल्डिंग

नयी दिल्ली। वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि जब तक समाज नस्लवाद के खिलाफ एकजुट नहीं होता तब तक खेलों में इसके खिलाफ नियम ‘घाव पर महज प्लास्टर लगाने जैसे’ रहेंगे। विश्वभर में नस्लवाद के खिलाफ अभियान पर प्रतिक्रिया करते हुए होल्डिंग ने कहा कि केवल कड़े नियमों से ही खेलों में नस्लवाद को नहीं रोका जा सकता है। होल्डिंग ने कहा,‘आपको लगभग हर जगह नस्लवाद देखने को मिलेगा, क्रिकेट के मैदान, फुटबॉल के मैदान। आप सिर्फ खेलों के जरिये नस्लवाद खत्म नहीं कर सकते, इसे समाज से खत्म करना होगा।’

रिलेटेड पोस्ट्स