भारोत्तोलक संजीता चानू करेगी मुआवजे की मांग

नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की 2 बार की स्वर्ण पदक विजेता के संजीता चानू अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ से मानसिक उत्पीड़न पहुंचाने के लिये मुआवजे की मांग करेंगी क्योंकि वह लंबे समय से चल रहे अपने डोपिंग मामले के फैसले का इंतजार कर रही हैं।

चानू को नवंबर, 2017 में एनाबोलिक स्टेराइड टेस्टोस्टेरोन का पॉजिटिव पाया गया था। तब से उनके मामले पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। चानू के भाई और सुनवाई के गवाह बिजेन कुमार खुमुकचाम ने कहा, ‘हमने सोचा कि मामला खत्म हो गया है लेकिन हाल में हमने अर्जुन पुरस्कार के लिये आवेदन किया और जब हमने भारतीय महासंघ से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उसका मामला अभी खत्म नहीं हुआ है।

रिलेटेड पोस्ट्स