अभ्यास के लिए मैदान में उतरे ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के क्रिकेटर
सिडनी/ नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटरों ने सोमवार को सिडनी ओलंपिक पार्क में अभ्यास सत्र में भाग लिया। अन्य खिलाड़ियों के साथ स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क ने भी पसीना बहाया। इस मौके पर टीम के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने दो महीने तक बल्ले से दूर रहने के दौरान शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर ध्यान दिया, जिसकी वजह से वह पिछले कुछ वर्षों की तुलना में फिटनेस के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का ज्यादा असर नहीं है, यहां अब तक लगभग 7000 मामले ही सामने आये हैं। वहीं, इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने भी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया।
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि क्रिकेट परिचालन और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की टीमें शीर्ष क्रिकेटरों के लिए अभ्यास शिविर आयोजित करने पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी इसकी समय-सीमा तय नहीं की जा सकती। धूमल ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिविर की बहाली पर बात चल रही है। क्रिकेट परिचालन टीम और एनसीए स्टाफ इसकी संभावना पर काम कर रहा है। अलग-अलग राज्य में लॉकडाउन में रियायत संबंधी अलग-अलग दिशा-निर्देश हैं। उनके अनुसार फैसला लेना होगा। जब तक पूरी टीम साथ नहीं आती, तब तक खिलाड़ी अपने राज्य संघों से तालमेल के साथ अभ्यास कर सकते हैं।’