50 से अधिक खिलाड़ियों ने लाइव वेबीनार से सीखे सफलता के गुर
मानवेंद्र बिष्ट और निश्चल जोशी के अनुभवों का मिला लाभ
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब और क्रिकेट मंत्रा ऑस्ट्रेलिया के सान्निध्य में शनिवार को एक लाइव वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य स्पीकर मानवेंद्र बिष्ट मुख्य कोच क्रिकेट मंत्रा न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया और निश्चल जोशी बीसीसीआई लेवल ए कोच ने खिलाड़ियों को सफलता के गुर बताए।
आमंत्रित अतिथि के रूप में हमारे साथ अनूप ज़ख्मोला बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट जुड़े थे। आज के वेबीनार का विषय था विजुलाइजेशन। विशेषज्ञों ने विजुलाइजेशन की महत्ता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने बताया कि हमारा शरीर हमारे मन का गुलाम है जो भी ट्रेनिंग हम अपने दिमाग को देंगे उसे ही हमारा शरीर परफॉर्म करेगा। इसमें यह बताया गया कि जो भी हमारे गोल होते हैं वह हमें अपने दिमाग में साफ और स्पेसिफिक सेट करने पड़ते हैं और अपने दिमाग पर उन्हें तब तक पकड़े रहना पड़ता है जब तक हम उसे हासिल न कर लें।
वक्ताओं ने बड़ी गहराई से विजुलाइजेशन को समझाया। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में विजुलाइजेशन का विशेष महत्व है। लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियों ने इस लाइव वेबीनार को ज्वाइन किया जिसमें से कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से भी जुड़े थे। हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच मनोज भट्ट ने बताया कि लाइव वेबीनार का उद्देश्य लॉकडाउन पीरियड में युवाओं को यह जानकारी देना था कि वे कैसे मेंटल स्ट्रैंथ डेवलप कर सकते हैं। अंत में वोट ऑफ थैंक्स उत्तराखंड रणजी प्लेयर मयंक मिश्रा ने दिया।