‘भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे की संभावना 90 फीसदी’
मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने कहा है कि भारतीय टीम के इस साल के आखिर में 4 टेस्ट की शृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करने की 90 प्रतिशत संभावना है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस समय काफी आर्थिक दबाव में है और उसे हर हालत में इस शृंखला की जरूरत है। इसके जरिये उसे प्रसारण अधिकार के 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है। यह शृंखला अक्तूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जायेगी।
राबर्ट्स ने कहा,‘आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है। मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है लेकिन दस में से नौ जरूर है।’ उन्होंने कहा,‘अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं। अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी।’ लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरूआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’