अगस्त में दक्षिण अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया!
नई दिल्ली। अगस्त में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने की प्रतिबद्धता और उसके बाद अक्तूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन की संभावना से लगता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद खेल की बहाली की अपनी योजना तैयार कर ली है। मानसून के बाद गंभीर क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि बीसीसीआई ने अगस्त के आखिर में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की इच्छा जताई है।
इससे पहले बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी ने मानसून के बाद खेल शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शृंखला का कार्यक्रम अगस्त के आखिर में तय है, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सीएसए को बाद की तिथियों में भी इसके आयोजन में आपत्ति नहीं है। फॉल ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत अपने समझौते का सम्मान करना चाहता है। अगर यह शृंखला स्थगित होती है तो इसे बाद में आयोजित किया जा सकता है। हमारी उनके (बीसीसीआई) बातचीत बहुत अच्छी रही।’ बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इस शृंखला की संभावना है।