ऑनलाइन शतरंज से जुटाये 15 लाख

बेंगलुरू, (एजेंसी)। ‘चेकमेटकोविड’ ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से 15 लाख रुपये की राशि जुटाई गयी, जिसे कर्नाटक मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष को दान में दिया गया। बृहस्पतिवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 19,245 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसका आयोजन कर्नाटक सरकार ने यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ और मोबाइल प्रीमियर लीग के साथ मिलकर किया था। ग्रैंड मास्टर अंकित राजपारा ने टूर्नामेंट जीता। ग्रैंड मास्टर भक्ति कुलकर्णी ने ‘शीर्ष रैंकिंग महिला खिलाड़ी’ और शंकुतला देवी ने 60 साल की उम्र के बाद ‘शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी’ का पुरस्कार हासिल किया। कर्नाटक के खेल मंत्री सीटी रवि सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर योगदान दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स