संन्यास ले चुके डिविलियर्स करेंगे वापसी !
मुंबई, (एजेंसी)। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एबी डिविलियर्स को फिर से राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने के बारे में पूछा था, लेकिन वह तभी वापसी करना चाहते हैं जब वह अपनी शीर्ष फार्म में हों। विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ दिनों से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की खबरें आ रही हैं।
डिविलियर्स (36) ने एक स्पोर्ट्स शो में कहा, ‘मेरी इच्छा है कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलूं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है।’ दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि वह तभी वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अच्छे हैं, हालांकि वह फ्रेंचाइजी टीमों के लिए लगातार खेलते रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपनी शीर्ष फार्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उनसे बेहतर होना होगा।’
द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के आयोजन में जल्दबाजी नहीं हो
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा है कि ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के आयोजन में जल्दबाजी नहीं होनी चाहिये। इस विवादास्पद टूर्नामेंट के भाग्य पर विचार के लिए बुधवार को अधिकारियों की बैठक हुई। मोईन अली में इस बैठक में शामिल हुए। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) जोर देते हुए कहा चुका है कि नये दर्शकों को लुभाने के लिए इस नये ‘100 गेंद प्रति टीम के प्रारूप’ में इंग्लैंड क्रिकेट की 18 प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों के बजाय 8 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लें। लेकिन, महामारी के कारण विश्व क्रिकेट ठप पड़ा है। ऐसे में मोईन को लगता है कि अगर ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट आयोजित होता भी है, तो विदेशों के शीर्ष स्टार पाबंदियों के कारण इसमें खेलने के लिए नहीं आ पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बेहतर यही होगा कि इसे देर से कराया जाये।’ मोईन को ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फोनिक्स का कप्तान बनाया जाना है।
क्रिकेट को लेकर जोखिम उठाना ठीक नहीं
इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को जल्द ही क्रिकेट मैचों की वापसी की संभावना नहीं लगती है भले ही दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड कोविड-19 महामारी को देखते हुए जहां खाली स्टेडियमों में मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गयी हैं। अन्य खेलों की तरह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड बंद स्टेडियमों में मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं। ब्राड ने कहा, ‘यह खिलाड़ियों के लिये अजीब है। ऐसा लगता है कि फिर से क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा।’ इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि खेल के हितधारक किसी भी तरह के जोखिम की संभावना होने पर टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं करेंगे। ब्राॅड ने कहा, ‘एक बात तय है कि खेलों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगा। हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जबकि सरकार ऐसा करना सुरक्षित मानेगी। मुझे लगता है कि खेल खाली स्टेडियमों में होगा। खिलाड़ियों और प्रबंधन स्टाफ के लिये भी ऐसा ही माहौल होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी चर्चा है कि उन मैदानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा जिनमें ठहरने की व्यवस्था है ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े। हमें निश्चित तौर पर गेंद पर चमक लानी होगी और स्वाभाविक है कि संपर्क होगा।’