सचिन तेंदुलकर से मिलकर रो पड़ी थीं हिमा दास

योग और घर में ही एक्सरसाइज
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
विश्व क्रिकेट में दो दशक से भी ज्यादा समय तक अपना डंका बजाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आदर्श मानने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की कमी नहीं हैं। सचिन का जादू कुछ ऐसा रहा कि क्रिकेट के अलावा भी खेल से जुड़े लोग उनको अपना आदर्श मानते हैं। भारत की युवा महिला धावक हिमा दास भी कहती हैं कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ही उनके आदर्श हैं।
हिमा ने बताया, "मुझे आज भी याद है कि उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था। मैंने जब उन्हें देखा तो मैं रोने लगी थी। इसके बाद सर ने मुझे चुप कराया। यह मेरे लिए शानदार लम्हा था। जब आप अपने आदर्श से मिलते हो तो यह आपके लिए बड़ा लम्हा रहता है और इसको आप कभी नहीं भूल सकते हो। 
उन्होंने कहा "मैंने इस लॉकडाउन में कुछ चीज सीखी हैं। पहली निष्ठा, दूसरा घर का भोजन और तीसरी हम बिना वजह बाहर न जाकर भी घर पर जिन्दगी खुशी से बिता सकते हैं। हिमा ने कहा कि वह योग और घर में भी एक्सरसाइज कर रही हैं। मैं अपने घर में ही एक्सरसाइज करती हूं। खाने की आदत भी बदल गई है। अब मैं ज्यादा फल खा रही हूं।
हिमा दास ने जुलाई 2018 में 400 मीटर की रेस में वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था। 51.46 सकेंड में रेस पूरी कर उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसे आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया। हिमा किसी भी वर्ल्ड रेसिंग में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। हिमा ने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम पर चैट की। इस चैट में उन्होंने कई बातों पर चर्चा की और साथ ही यह भी बताया कि जब वह पहली बार अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से मिली तो उनकी प्रतिक्रिया क्या था।

रिलेटेड पोस्ट्स