हरियाणा के अनीश को मिल सकता है ओलम्पिक कोटा

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत को एक और कोटा दे सकता है। पूरी संभावना है कि यह कोटा हरियाणा के 25 मीटर रैपिड फायर निशानेबाज अनीश भानवाल को मिलेगा। ऐसा होता है तो यह भारत के लिए 16वां ओलंपिक कोटा होगा। करनाल के शूटर भानवाल (17) ने 2018 में आयोजित गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

आईएसएसएफ के अनुसार क्वालिफिकेशन अवधि खत्म होने के बाद रैंकिंग के आधार पर एथलीट के नाम पर कोटा अलॉट किया जा सकता है। जो खिलाड़ी कोटा हासिल करने में नाकाम रहा, लेकिन रैकिंग में सबसे ऊपर है, उसे कोटा दिया जाएगा। इस विशेष कोटे पर केवल वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है जिसे यह दिया जाएगा। यानी अनीश किसी भी वजह से यदि ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाते, तो उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेगा। राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रणइंद्र सिंह ने माना कि 25 मीटर रैपिड फायर में कोटा हासिल करने का भारत के पास अच्छा अवसर है।

रिलेटेड पोस्ट्स