एथलीटों को ओलम्पिक क्वालीफाई के लिए मिलेंगे आठ माह

लखनऊ। देश के एथलीटों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल का टिकट हासिल करने के लिए करीब सात माह का समय और मिलेगा। जो इस साल पहली दिसम्बर से शुरू होकर  अगले साल 29 जून तक चलेगा। ऐसे में अगर लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होती है तो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एएफआई) अपनी चैंपियनशिप शुरू करा सकता है।

ऐसे में 30 नवम्बर तक अगर कोई इन चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाता है तो वह मान्य नहीं होगा। विश्व एथलेटिक्स ने साफ कहा है कि छह अप्रैल से 30 नवम्बर तक के बीच क्वालीफाइंग विण्डों बंद रहेगी। वहीं पांच अप्रैल तक जिन एथलीटों ने क्वालीफाई कर लिया है  उन्होंने दोबारा नहीं करना पड़ेगा।

वाडा का भी दबाव
विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी मानती है कि लॉकडाउन के दौरान डोपिंग की टीम काम नहीं कर रही है। कोई नमूना नहीं लिया जा रहा है। खिलाड़ियों पर भी नजर नहीं रखी जा पा रही है। ऐसे में संभव है कि कुछ खिलाड़ी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करें। यही कारण है कि ओलंपिक क्वालीफाइंग विण्डो करीब आठ माह बंद रखने का फैसला किया गया है। लॉकडाउन खुलते ही वाडा और भारत में नाडा सबसे पहले डोप टेस्ट कराएगी।

वहीं यह भी कारण है कि किसी देश में पहले लॉक डाउन खुलेगा तो कहां बाद में । ऐसे एथलीटों को तैयारी करने का समान मौका नहीं मिलेगा। विश्व एथलेटिक्स सभी देशों के एथलीटों को समान मौका मुहैया कराना चाहती है।


‘करीब सात माह के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन विण्डो को बंद करना एथलीटों को तैयारी का मौका देना है। मौजूदा हालात को देखते हुए नहीं लगता कि जल्दी ही सभी एथलीट ट्रेनिंग करने लगेंगे। समान स्तर पर न  ही प्रतियोगिताएं हो सकती हैं और ट्रेनिंग। ऐसे में क्वालीफाइंग के लिए और ज्यादा समय देना ही उचित है।’
सेबेस्टियन कोए
अध्यक्ष,विश्व एथलेटिक्स


क्वालीफाइंग की नई अवधि
मैराथन और 50 किमीटर पैदल चार : 1 दिसम्बर 2020 से 31 मई 2021
अन्य सभी इवेंट : 1 दिसम्बर 2020 से 29 जून 2021

जो भारतीय एथलीट ओलंपिक के लिए कर चुके हैं क्वालीफाई
अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज)
नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो)
शिवपाल सिंह (जैवलिन थ्रो)
इरफान केटी (20 किमी पैदल चाल)
भावना जाट (पैदल चाल)
मिक्स रिले टीम (मुहम्मद अनस यहिया, नोह निर्मल, विस्मया, कृष्णा मैथ्यू)

रिलेटेड पोस्ट्स