शिखर धवन ने बताया, किस गेंदबाज को खेलना है मुश्किल

नई दिल्ली। चीन के वुहान से आई महामारी कोविड-19 के चलते मानो पूरी दुनिया ठहर गई है। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और केविन पीटरसन के बाद शिखर धवन ने भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में हिस्सा लिया। इस लाइव सेशन में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने फैन्स को कई मजेदार बातें बताईं। इस दौरान शिखर धवन ने बताया कि उनके लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन से रहे हैं।

इस आक्रामक बल्लेबाज ने प्रतियोगी क्रिकेट में किस गेंदबाज को खेलना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन मुझे सबसे कठिन गेंदबाज लगे।'' जब बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से उनकी खास  पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंग्लैंड में हुए विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी को खास बताया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आई थी मर्दों वाली फीलिंग
उन्होंने कहा, ''वेल्स में उस समय मर्दों वाली फीलिंग आई थी।'' उस मैच में धवन ने 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। हाई वोल्टेज मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। दुर्भाग्य से विश्व कप के उस मैच में शिखर का उस टूर्नामेंट में आखिरी पारी थी। इसके बाद अंगूठे में चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।

हर किसी को सीखना चाहिए म्यूजिकल इंस्ट्रयूमेंट
इस लाइव सेशन के दौरान एक रैपिड राउंड हुआ, जिसमें कई मजेदार बातें निकलकर सामने आईं। शिखर धवन ने बताया कि उन्हें बांसुरी बजाना बहुत पसंद है। उन्होंने जीवन में संगीत की महत्ता पर भी बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कोई म्यूजिकल इंस्ट्रयूमेंट सीखना चाहिए।  शिखर धवन ने कहा, ''म्यूजिकल इंस्ट्रयूमेंट बजाते समय आप अपने शरीर में उसकी वाइब्रेशन महसूस करते हैं। म्यूजिक आपको शांति देता है। आपको कोई न कोई म्जूयिकल इंस्ट्रयूमेंट सीखना चाहिए। क्योंकि अब आपको बहुत सा समय घर पर ही बिताना पड़ रहा है।''

रिलेटेड पोस्ट्स