सुनील गावस्कर : 59 शतक, इतने ही लाख का दान

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। अपने जमाने के मशहूर सलामी बल्लेबाज और अब जाने-माने कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कोराेना के खिलाफ लड़ाई के लिए 59 लाख रुपये का दान किया है। गावस्कर ने स्वयं योगदान का खुलासा नहीं किया, लेकिन मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद उनके करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। मजूमदार ने कहा, ‘अभी सुना कि एसएमजी (सुनील मनोहर गावस्कर) ने कोराेना राहत कोष के लिए 59 लाख रुपये का दान दिया है। इनमें से 35 लाख प्रधानमंत्री केयर्स फंड और 24 लाख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोष में दिये गये हैं।

सराहनीय कार्य सर।’ गावस्कर के बेटे और पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने बाद में ट्वीट कर इसे समझाया, ‘उन्होंने पिछले सप्ताह दान किया था। भारत के लिए उन्होंने 35 शतक लगाये हैं, इसलिए 35 लाख (पीएम केयर्स) और मुंबई के लिए उन्होंने 24 शतक लगाये हैं, इसलिए 24 लाख रुपये (महाराष्ट्र राहत कोष)। हम सब के स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’
पुजारा, कश्यप भी दानदाताओं की सूची में : टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी प्रधानमंत्री आपात स्थिति नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार और मैंने केयर्स फंड और गुजरात के मुख्यमंत्री के राहत कोष में अपनी तरफ से थोड़ा योगदान दिया है, आशा है कि आप भी ऐसा करेंगे। प्रत्येक योगदान मायने रखता है।’ वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपये दान दिये।

रिलेटेड पोस्ट्स