गोपीचंद ने की 26 लाख की सहायता

आडवाणी और धनराज ने भी की आर्थिक मदद

खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 26 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री केयर्स राहत कोष में 11 लाख, 10 लाख तेलंगाना और पांच लाख रुपये आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं। पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई व क्यू खिलाड़ी और 23 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने पीएम केयर्स फंड में पांच-पांच लाख रुपये दिए हैं। आईलीग फुटबॉल क्लब मिर्नावा पंजाब ने भी पांच लाख रुपये दिए हैं। क्लब ने दो लाख रुपये पीएम केयर्स फंड और एक-एक लाख पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए दिए हैं।
पंकज ने पीएम कोष में दिए 5 लाख
स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सोमवार को पांच लाख रुपये का दान दिया। 23 बार के इस विश्व चैंपियन ने ट्वीट किया, ‘एक बड़े कारण के लिए छोटा सा योगदान। ‘पीएम केयर्स’ कोष में पांच लाख रुपये का अनुदान दिया। आइए जागरूकता, प्रेम, करुणा और मानवता की भलाई के लिए एकता की भावना का प्रसार करें। जय हिंद।’
आडवाणी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव, पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान भी इसके लिए योगदान कर चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स