जुलाई 2021 में हो सकते हैं टोक्यो ओलम्पिक

टोक्यो, (एएफपी)। कोरोना वायरस महामारी के दुनियाभर में फैलने के बाद स्थगित किये गये टोक्यो 2020 ओलंपिक का आयोजन अगले साल जुलाई में हो सकता है। जापान की मीडिया ने रविवार को खबर दी कि इन खेलों के आयोजक जुलाई 2021 में इसकी मेजबानी के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे है। सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके ने आयोजन समिति के सूत्रों के हवाले से बताया कि महामारी की मौजूदा स्थिति और तैयारी के लिहाज से खेलों का आयोजन 23 जुलाई 2021 से होने की संभावना है।

टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने कहा था कि इन खेलों का आयोजन ऐसे समय में होना चाहिए जब टोक्यों में गर्मी या उसम ज्यादा नहीं रहे। जिसके बाद आयोजन समिति ने इस विचार करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि इससे मैराथन और दूसरे दौड़ आधारित खेलों की मेजबानी आसान हो जाएगी और ऐसे खेलों का आयोजन टोक्यो में ही हो सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मैराथन और दौड़ से जुड़े दूसरे खेलों का आयोजन देश के उत्तर में स्थित साप्पोरो शहर में कराने का फैसला किया था। असाही शिमबुन अखबार के मुताबिक योशिरो मोरी की अगुवाई वाली टोक्यो 2020 टीम अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से संभावित तारीखों की चर्चा कर रही है। मोरी ने एक जापानी टेलीविजन को बताया कि हम एक सप्ताह के अंदर ‘किसी तरह का निष्कर्ष’ पहुंच जायेंगे। जापान में ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई जबकि पैरालंपिक का आयोजन 25 अगस्त से होना था। पिछले सप्ताह हालांकि एक ऐतिहासिक फैसले में आईओसी ने इसे स्थगित कर दिया। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि इसका आयोजन लगभग एक साल के बाद होगा जो इस महामारी पर मानवता की जीत का प्रतिक होगा।
ओसाका ने ओलंपिक स्थगन का किया समर्थन
वाशिंगटन : जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा कि इस साल टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाने से वह निराश हैं लेकिन साथ ही उन्होंने इस महासमर को 2021 तक स्थगित करने के फैसले का समर्थन किया। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका ने शनिवार को ट्वीट किया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ओलंपिक को अगले साल तक स्थगित करना बेहतर फैसला रहा। 22 साल की खिलाड़ी ने लिखा, ‘खेल फिर से हम सभी को एकजुट करेंगे और हमेशा ऐसा रहेगा। लेकिन अभी वह समय नहीं है।’ ओसाका ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि ओलंपिक मेरे लिये क्या मायने रखता है और मैं घरेलू देश के रूप में भाग लेकर कितना गर्व महसूस करती। निश्चित रूप से मैं निराश हूं कि इनका आयोजन इस वर्ष नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम 2021 में इससे ज्यादा मजबूत होने के लिये तैयार होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स