पूर्व क्रिकेटर बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने दिया तीन महीने का वेतन

कोलकाता। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 3 महीने की विधायक की तनख्वाह और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 735 मामले आ चुके हैं और पश्चिम बंगाल में 10 मामले आये हैं जिनमें एक मौत हो चुकी है।

शुक्ला ने कहा,‘हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें। मैने तीन महीने की विधायक की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। मैने तीन महीने की पेंशन भी दे दी है।’ भारत के लिये तीन वनडे खेल चुके शुक्ला बंगाल और पूर्वी क्षेत्र के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स