प्रो लीग के सभी मैच 17 मई तक स्थगित

लुसाने, 19 मार्च (एजेंसी)
अंतर्राष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैचों को अब 17 मई तक स्थगित कर दिया है। इनमें भारत के मैच भी शामिल हैं। एफआईएच ने पिछले शनिवार को प्रो लीग के सभी मैचों को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। विश्व हाकी की सर्वोच्च खेल संस्था ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 प्रकोप के ताजा घटनाक्रम के आधार पर और विश्व भर संबंधित सार्वजनिक अधिकारियों की प्रतिक्रिया के आधार पर एफआईएच ने सभी भागीदार राष्ट्रीय महासंघ के समर्थन से एफआईएच हाकी प्रो लीग को स्थगित करने की समयसीमा 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया।’

भारतीय पुरुष टीम को 25 और 26 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ बर्लिन में दो मैच खेलने थे जबकि इसके बाद उसने लंदन दो और 3 मई को ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना था। भारत को इसके बाद 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है और फिर उसे पांच और छह जून को अर्जेंटीना से भिड़ने के लिये टुकुमान जाना है। भारत का एफआईएच प्रो लीग में आखिरी मुकाबला स्पेन से होगा जिससे उसे वेलेंसिया में 13 और 14 जून को खेलना है। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया अपने आगामी मैचों के लिये यूरोप का दौरा नहीं करने का पहले ही फैसला कर चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स