भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ रद्द, आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित

नयी दिल्ली, (एजेंसी)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये। इसके अलावा आईपीएल, 29 मार्च से होना था, को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं। पिछले 3 दशक में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत में कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ बीच में ही रद्द करनी पड़ी। इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण सीरीज़ के बीच से स्वदेश लौट गयी थी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज़ को रद्द कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है।’ बोर्ड अधिकारी ने खुलासा किया, ‘भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज़ में भाग लेने की इच्छुक नहीं थी। खिलाड़ी लगता है कि दहशत में हैं और जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहते हैं।’ इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। लखनऊ में मैच रविवार को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था। बीसीसीआई ने बाद में बयान जारी करके कहा कि सीरीज़ को बाद में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई-सीएसए नये कार्यक्रम पर मिलकर काम करेंगे।’ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिये लखनऊ पहुंच गयीं थीं। अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी टीम दिल्ली आएगी और जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से स्वदेश रवाना हो जाएगी।’ सरकारी दिशानिर्देशों के कारण पहले इन मैचों को खाली स्टेडियमों में करवाने का फैसला किया गया था। सरकार ने महामारी के चलते खेल प्रतियोगिताएं दर्शकों के लिये बंद रखने का निर्णय किया था। आईपीएल भी 29 मार्च से शुरू नहीं होगा। उसे 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। इस वैश्विक संकट को देखते हुए आईपीएल का खाली स्टेडियम में खेला जाना तय है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘केवल एकमात्र विकल्प बचा था कि जब तक (15 अप्रैल) वीजा प्रतिबंध नहीं हट जाता, तब तक इसे स्थगित कर दिया जाये। सभी फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट कर दिया है कि विदेशी खिलाड़ियों के बिना आईपीएल कराने का कोई मतलब नहीं।’ उसने कहा, ‘वैसे भी विदेशी खिलाड़ी व्यावसायिक वीजा के अंतर्गत आयेंगे जो छूट दी जानी वाली श्रेणी में शामिल नहीं है। दूसरा कारण यह है कि 3 राज्य सरकारों ने आईपीएल मैच नहीं कराने का फैसला किया है। इसलिये साजो सामान संबंधित मुद्दों का निपटारा किया जाना है।’ अधिकारी ने कहा, ‘हमें ऐसा करने के लिये कुछ समय चाहिए।’ आईपीएल को पहले 29 मार्च से शुरू होकर 24 मई को खत्म होना था और इस तरह से टूर्नामेंट 56 दिन तक चलता। अगर बीसीसीआई टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू कर पाता है तो यह 40 दिन तक चलेगा क्योंकि अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के आईसीसी भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को देखते हुए इसे इससे ज्यादा आगे तक खींचना संभव नहीं होगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘या तो प्रत्येक टीम के दो बार प्रत्येक टीम से भिड़ने के प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाये या फिर हम जितने संभव हो, उतने ‘डबल हेडर’ मैच करायें। इस साल फैसला किया गया था कि केवल पांच ही डबल हेडर खेल जायेंगे लेकिन अब चीजें काफी बदल गयी हैं।’ दर्शकों के बिना ही एक दिन में दो मैच होंगे। ” अगर मैच दर्शकों के बिना कराये जाते हैं और खिलाड़ियों के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक से फ्रेंचाइजी को काफी प्रायोजन राशि और गेट से मिलने वाली राशि का नुकसान होगा। स्टार स्पोर्ट्स ने प्रसारण अधिकारों के लिये पांच साल के लिये 16,347 करोड़ रूपये (प्रत्येक वर्ष करीब 5500 करोड़ रुपये) दिये थे और अगर आईपीएल के दिनों की संख्या कम होती है तो वह भी बीसीसीआई से इस पर फिर से चर्चा करना चाहेगा।
उधर, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शुक्रवार को 31 मई तक सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित कर दी। एआईसीएफ ने राज्य संघों को भी 15 अप्रैल तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं से बचने के लिये कहा है।
क्या कहता है बीसीसीआई
बीसीसीआई-सीएसए नये कार्यक्रम पर मिलकर काम करेंगे।’ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिये लखनऊ पहुंच गयीं थीं। दक्षिण अफ्रीकी टीम दिल्ली आएगी और जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से स्वदेश रवाना हो जाएगी।
आईपीएल में अब टीम के 2 बार प्रत्येक टीम से भिड़ने के प्रारूप में थोड़ा बदलाव संभव होगा या एक दिन 2 मैच होंगे।
0 अगर मैच दर्शकों के बिना कराये जाते हैं और खिलाड़ियों के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक से फ्रेंचाइजी को काफी प्रायोजन राशि और गेट से मिलने वाली राशि का नुकसान होगा।

कोलंबो में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष इलेवन के विरुद्ध 4 दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन कोरोना के डर से मैच रोकने के बाद इंगलैंड के खिलाड़ी अम्पायर को ‘नमस्ते’ करते हुए। -एएफपी

इंगलैंड का श्रीलंका दौरा बीच में स्थगित
लंदन/श्रीलंका : इंगलैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोना वायरस के चलते शुक्रवार को टीम के श्रीलंका दौरे को स्थगित करने का फैसला किया। यह फैसला तब लिया गया जब इंगलैंड के क्रिकेटर कोलंबो में अपना अंतिम अभ्यास मैच के दूसरे दिन खेल रहे थे। दो मैचों की सीरीज़ विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा थी और अगले बृहस्पतिवार से गॉल में शुरू होनी थी। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में बिगड़ती स्थिति और श्रीलंका क्रिकेट से चर्चा के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने और श्रीलंका और इंगलैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज़ को स्थगित करने का फैसला किया है।’
डब्ल्यूएचओ की सलाह मानेगा आईओसी
बर्लिन : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तोक्यो ओलंपिक को रद्द या स्थगित करने के मामले में आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (आईओसी) की सिफारिशों का पालन करेगी। बाक ने कहा कि आईओसी फरवरी के मध्य से ही इस मामले को लेकर डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘हम डब्ल्यूएचओ की सलाह का अनुसरण करेंगे।’ बाक ने इसके साथ ही जोड़ा कि आईओसी अब भी टोक्यो में सफल खेलों के तैयारियों पर काम कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां हमें लचीला रवैया अपनाना होगा। प्रतियोगिताओं को स्थगित करके या क्वालीफिकेशन मानदंडों में बदलाव करके ऐसा किया जा सकता है।’
बंद हुई टेबल टेनिस गतिविधियां
हांगकांग : विश्व टेबल टेनिस संस्था ने शुक्रवार को अपनी सभी खेल गतिविधियों को अप्रैल के अंत तक स्थगित कर दिया। अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) का यह स्थगित करने का फैसला सोमवार से दुनिया भर में कई टूर्नामेंट, ट्रेनिंग और खेल को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को प्रभावित करेगा। बयान के अनुसार, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किये जाने के बाद और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा रोक की संख्या बढ़ने के बाद आईटीटीएफ ने खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशसंकों के स्वास्थ्य को देखते हुए अस्थायी रूप से सभी गतिविधियों को स्थगित करने का फैसला किया है।’
सत्र की पहली आस्ट्रेलियन ग्रां प्री रद्द
मेलबर्न : घातक कोरोना वायरस के फैलने के खौफ के कारण सत्र की पहली फार्मूला वन रेस आस्ट्रेलियन ग्रां प्री को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। अप्रैल में चीन में होने वाली ग्रां प्री भी स्थगित कर दी गयी है जबकि बहरीन में दूसरी रेस बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी। आस्ट्रेलियन ग्रां प्री पर गुरुवार को तब खतरे के बादल मंडराने लगे थे जब मैकलारेन ने अपनी टीम के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद रेस से हटने का फैसला किया था। इसके बाद विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने कहा था कि वह हैरान है कि इसके बावजूद रेस का आयोजन किया जा रहा है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग 4 अप्रैल तक निलंबित
लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कोरोना वायरस के मामलों के कारण शुक्रवार को अपने सभी मैच 4 अप्रैल तक निलंबित कर दिये। प्रीमियर लीग के बयान के अनुसार, ‘आज शेयरधारकों की बैठक के बाद सर्वसम्मति से प्रीमियर लीग को 4 अप्रैल को वापसी करने के इरादे के साथ निलंबित कर दिया। इसकी वापसी हालांकि चिकित्सा सलाह और उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगी।’ इस फुटबाल टूर्नामेंट से जुड़े जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है उनमें आर्सनल के कोच मिकेल आर्टेटा और चेल्सी के विंगर कैलम हडसन ओडोइ भी शामिल हैं।
जापान की ओलंपिक मंत्री ने ठुकराया ओलंपिक स्थगन प्रस्ताव
टोक्यो : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित करने का सुझाव जापान की ओलंपिक मंत्री ने ठुकरा दिया। ओलंपिक कांस्य पदकधारी सेको हाशिमोटो ने शुक्रवार को टोक्यो में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आईओसी और आयोजन समिति इन्हें रद्द करने या स्थगित करने पर विचार नहीं कर रही है-बिलकुल भी नहीं।’ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो आयोजक 3 महीने पहले चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद से अपने इस बयान पर अडिग है कि ओलंपिक खेलों की शुरूआत 24 जुलाई से होगी।
पाक से स्वदेश लौटेंगे 9 विदेशी क्रिकेटर
कराची : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग ले रहे 9 क्रिकेटर तुरंत स्वदेश रवाना होंगे जिसमें इंगलैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जेम्स विन्स की तिकड़ी भी शामिल है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि कहा कि पीएसएल इन खिलाड़ियों के हटने के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘सबसे अहम है कि हम सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को लीग से हटने के विकल्प दे रहे हैं, अगर वे ऐसा चाहते हैं क्योंकि पीसीबी की शीर्ष प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वे सहज रहें।’ बोर्ड ने कहा कि इंगलैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स, लियाम डॉसन, लियाम लिविंगस्टोन, लुईस ग्रेगरी, जेम्स विन्स के अलावा वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोऊ और जेम्स फोस्टर (कोच) स्वदेश लौट जायेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स